दिल्ली: महापौर शैली ओबरॉय ने वसंतकुंज इलाके में कथित तौर पर आवारा कुत्ते के हमलों में दो भाइयों की मौत को लेकर संदेह प्रकट करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि पोस्टमॉर्टम से ही स्पष्ट होगा कि ‘उनकी हत्या की गई या कुत्ते के हमलों में मौत हुई।’’
यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शैली ने गत 15 साल में भारतीय जनता पार्टी के शासन में दिल्ली नगर निगम द्वारा आवारा जानवरों की आबादी नियंत्रित करने में कथित ‘खामियों’ को रेखांकित किया।
ओबरॉय ने कहा, ‘‘वसंतकुंज में दो बच्चों की मौत हुई है। अबतक स्पष्ट नहीं है कि उनकी हत्या की गई है या आवारा कुत्तों के हमले में उनकी मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अबतक नहीं आई है। हम रिपोर्ट का इंतजार करेंगे।’’

