Site icon Hindi Dynamite News

मात्र तीन दिन ही मिलते हैं चिकित्सक, फार्मासिस्ट के भरोसे चलता है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जानें मरीजों को क्या झेलनी पड़ रही समस्याएं

महराजगंज जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेदिनीपुर, घुघली में एकमात्र बीएएमएस चिकित्सक की तैनाती है। यह केवल तीन दिन ही यहां मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा देते हैं बाकि दिन फार्मासिस्ट के भरोसे मरीजों का इलाज होता है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मात्र तीन दिन ही मिलते हैं चिकित्सक, फार्मासिस्ट के भरोसे चलता है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जानें मरीजों को क्या झेलनी पड़ रही समस्याएं

घुघली (महराजगंज): मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए मेदिनीपुर खुशहालनगर, घुघली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है।

करीब 13 हजार से अधिक आबादी को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए इस स्वास्थ्य केंद्र पर एकमात्र बीएएमएस चिकित्सक डाक्टर आर एम शर्मा की तैनाती है।

यह केवल बुधवार, शुक्रवार व रविवार को ही अपनी सेवाएं मरीजों को मुहैया कराते हैं।

इनके अलावा इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट तेज बहादुर पटेल, एनएनएम, वार्ड ब्वाय बाकी दिन मरीजों का इलाज करते हैं। 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

दोपहर बाद लटक जाता है ताला
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद मरीजों ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि डाक्टर केवल तीन दिन मिलते हैं। जबकि दोपहर दो बजे के बाद अस्पताल में ताला बंद हो जाता है। ऐसे में मजबूरन हम लोगों को घुघली जाना पडता है।

आकस्मिक परिस्थितियों में हमें इस स्वास्थ्य केंद्र से इलाज की सुविधा नहीं मिल पाती है। बता दें कि 13 हजार से अधिक आबादी इस स्वास्थ्य केंद्र के भरोसे है। 

Exit mobile version