Site icon Hindi Dynamite News

क्या आप भी करते हैं IT सेक्टर में काम? अगर हां तो जरुर पढ़ें ये खबर

भारतीय IT सेक्टर की बड़ी कंपनियां इन्फोसिस, कॉग्निजेंट और टेक महिंद्रा में बड़े स्तर पर लोगों को नौकरी से निकाला जा रहा है। इसका कारण टेक्‍नोलॉजी में बड़ा बदलाव है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
क्या आप भी करते हैं IT सेक्टर में काम? अगर हां तो जरुर पढ़ें ये खबर

नई दिल्ली:  IT सेक्टर में जॉब करने वाले लोगों को लिए एक बेहद ही बुरी खबर सामने आई हैं। खबरों की माने तो भारतीय आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनियां इन्फोसिस, कॉग्निजेंट और टेक महिंद्रा में बड़े स्तर पर लोगों को नौकरी से निकाला जा रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये दिग्गज कंपनियों अगले एक या दो साल में यह कदम उठा सकती हैं।

ऐसी खबरें आ रही हैं कि परफार्मेंस अप्रेजल प्रोसेस के रूप में हजारों कर्मचारियों को पिंक स्लिप दी जा रही है। इसका मतलब ये है कि उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है।

हेड हंटर्स इंडिया के फाउंडर-चेयरमैन और एमडी के. लक्ष्‍मीकांत के मुताबिक इसका कारण टेक्‍नोलॉजी में बड़ा बदलाव है। उनका कहना है कि जो लोग पुराने टेक्‍नोलॉजी के सहारे काम करेंगे वह आने वाले सालों में व्‍यर्थ हो जाएगा। उनके मुताबिक आने वाले सालों में 5 से 6 लाख प्रोफेशनल्‍स आईटी सेक्‍टर के काम नहीं आ पाएंगे। लक्ष्‍मीकांत ने आगे कहा कि देश में डिजिटल टेक्‍नोलॉजी जैसे क्‍लाउड आधारित सर्विस का विकास हो रहा है। ऐसे में कंपनियां भी खुद को इसके लिए तैयार करने की खातिर नई टेक्‍नोलॉजी सीख रही हैं और लोगों को नए सिरे से ट्रेनिंग दे रही हैं।

लक्ष्‍मीकांत के अनुसार, टेक्‍नोलॉजी के बदलने का सबसे ज्‍यादा असर उन आईटी प्रोफेशनल्‍स पर होगा, जो 35 या उससे ज्‍यादा की उम्र के हैं। इसके बाद उनके लिए नौकरी हासिल करना काफी मुश्किल हो जाएगा। बता दें कि विप्रो, इन्‍फोसिस और टेक महिंद्रा परफॉर्मेंस रिव्‍यू कर रही हैं। इन कंपनियों ने मिड लेवल के कर्मचारियों की छटनी की तैयारी कर ली है। ऐसे में जिस कर्मचारी की परफॉर्मेंस बेहतर नहीं होगा,  उसकी छटनी हो सकती है।

Exit mobile version