Site icon Hindi Dynamite News

क्या आप OLA से सफर करते हैं, अगर हां तो फिर आपके काम की है ये खबर..

आप कैब से कहीं जा रहे हों तो ज्यादा से ज्यादा कितने का बिल आने की उम्मीद करते हैं? 100, 500 या ज्यादा से ज्यादा 1000 लेकिन क्या आपने सुना है कि 300 मीटर की राइड के एवज में 149 करोड़ रुपये का बिल थमाया गया हो। नहीं न तो यह खबर जरुर पढ़े।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
क्या आप OLA से सफर करते हैं, अगर हां तो फिर आपके काम की है ये खबर..

मुंबई: सुशील नरसीन 1 अप्रैल 2017 का दिन कभी नहीं भूल पाएंगे। उस दिन कैब बुक करने के बाद जो उनेक साथ जो हुआ वो शायद उन्होंने सोचा भी नहीं होगा। सुशील ने अपने निवास मुलुंड वेस्ट से वकोला मार्केट के लिए ओला कैब बुक किया लेकिन ड्राइवर उनके घर को ढूंढ पाने में नाकाम रहा क्योंकि उसका फोन काम नहीं कर रहा था। तब सुशील खुद ही पैदल बढ़ने लगे लेकिन ड्राइवर ने राइड ही कैंसल कर ली। जब सुशील ने दूसरी कैब बुक करने का प्रयास किया तब सुशील ने कुछ ऐसा देखा जिस पर आपको भी भरोसा नहीं होगा या आप अप्रैल फूल जोक समझेंगे। वो दूसरी कैब बुक नहीं कर पाए क्योंकि उनके वॉलेट में 1,49,10,51,648 रुपये बकाया थी। ये रकम 149 करोड़ से भी ज्यादा है। और कंपनी ने वॉलेट में पहले से मौजूद 127 रुपये भी काट लिए थे। इतना सब कुछ कंपनी ने केवल 300 मीटर राइड के लिए किया था।

सुशील ने ट्वीट में ओला कैब को टैग करते हुए एक स्क्रीनशॉट को शेयर किया। इसके जवाब में ओला ने मैसेज लिखा कि आप हमें अपनी मैसेज आईडी भेजें, हम पूरे मामले की जांच करेंगे। और तकरीबन दो घंटे बाद ओला ने वॉलेट से काटे हुए 127 रुपये भी वापस कर दिए।

Exit mobile version