Site icon Hindi Dynamite News

DN Exclusive: यूपी में भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार दो संदिग्ध डाइनामाइट न्यूज़ के कैमरे में कैद, जानिये बड़े अपडेट, देखिये VIDEO

उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जनपद महराजगंज में पुलिस द्वारा भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किये गये दोनों संदिग्ध पहली बार डाइनामाइट न्यूज़ के कैमरे में कैद हो गये, जिसके बाद दोनों की पहली तस्वीर सामने आयी है। पढ़िये ग्राउंड जीरो से डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DN Exclusive: यूपी में भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार दो संदिग्ध डाइनामाइट न्यूज़ के कैमरे में कैद, जानिये बड़े अपडेट, देखिये VIDEO

महराजगंज: जनपद में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित नौतनवां कस्बे से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये दो संदिग्ध पहली बार डाइनामाइट न्यूज़ के कैमरे में कैद हो गये, जिसके बाद दोनों की पहली तस्वीर सामने आयी है। रॉ का फर्जी आईकार्ड, एयरगन समेत कुछ फर्जी दस्तावेज बरमाद होने के बाद इन दोनों संदिग्धों से नौतनवां थाने में पुलिस पूछताछ की जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक इन संदिग्धों से अब तक की गई पूछताछ में कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी है। किसी तरह के अपराध में उनकी संलिप्तता या इस तरह के उनके उद्देश्यों को लेकर भी अभी तक कोई बड़ा खुलासा सामने नहीं आया है। हालांकि, फर्जी दस्तावेजों का मिलना बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। पुलिस इन सभी बातों का जल्द खुलासा करेगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ टीम को क्षेत्र के होटल संचालकों और लोगों ने बताया कि ये संदिग्ध लगभग एक हफ्ते से नर्मदा गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। 

बता दें कि आला अफसरों के निर्देशों पर बीती देर रात तक चली छापेमारी के बाद पुलिस ने नौतनवा क्षेत्र में स्थित नर्वदा गेस्ट हाउस से इन दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। संदिग्धों से रॉ का फर्जी आईकार्ड एयरगन, बनारस नंबर वाली एसयूपी गाड़ी समेत कई दस्तावेज बरामद किये गये।

संदिग्धों से नौतनवा थाने में पूछताछ जारी है। संदिग्धों से पूछताछ के लिये आईबी और रॉ के अफसर भी थोड़ी देर में पहुंचने वाले हैं।

Exit mobile version