जयपुर: “हम कोरोना को हरायेंगे, इंसानियत को जितायेंगे, हम फिर से मुस्कुरायेंगे ” ये बोल हैं उस कविता के जिसे लिखा है राजस्थान पुलिस के एडीजी भगवान लाल सोनी ने।
सोनी इन दिनों राजस्थान में बतौर आईपीएस अपने राजकीय दायित्वों का निर्वहन तो कर ही रहे हैं साथ ही उनकी कोशिश है कि वे अपनी कविता के माध्यम से लॉकडाउन के चलते उबे हुए लोगों का मनोबल ऊंचा रख सकें।
डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए वरिष्ठ आईपीएस सोनी ने बताया कि कविताओं के लेखन से उनको मन को काफी संतुष्टि मिलती है।