Site icon Hindi Dynamite News

DN Exclusive: महराजगंज में इन-इन दिग्‍गजों ने आज डाले वोट.. आम लोगों के साथ खास ने भी किया मतदान

लोकतंत्र के महापर्व में हर कोई बढ़-चढ़कर भाग लेता है। लोकसभा चुनावों के आखिरी चरण में महराजगंज के दिग्‍गज नेताओं, अधिकारियों, समाजसेवियों, चिकित्‍सकों और पत्रकारों ने आम-जन की तरह लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DN Exclusive: महराजगंज में इन-इन दिग्‍गजों ने आज डाले वोट.. आम लोगों के साथ खास ने भी किया मतदान

महराजगंज: लोकतंत्र के महापर्व में रविवार को आहुति देने जिले के दिग्‍गज भी आम-जन की तरह पहुंचे। सामान्य लोगों की तरह लाइनों में लगकर इन खास लोगों ने भी मतदान किया। न कोई वीआईपी लाइन न कोई छोटा-बड़ा आज सब बराबर। एक किसान और पूर्व मंत्री, विधायक और अधिकारी सभी एक बराबर। यही तो लोकतंत्र के इस महापर्व की खूबी है कि यह सबको बराबर का बराबरी के साथ मौका देता है। 

इन्‍होंने भी लोकतंत्र के महापर्व में निभाई हिस्‍सेदारी 

किसी भी दिग्‍गज के मत की अहमियत उतनी ही जितनी एक किसी छोटी सी झोपड़ी में रहने वाले की। महराजगंज के यह हैं वह दिग्‍गज जो आज खास होकर होकर भी लोकतंत्र के इस पर्व में आम बनकर पहुंचे। 

इन-इन दिग्गजों ने डाला वोट:

Exit mobile version