Site icon Hindi Dynamite News

DMRC ने मनाया 30वां स्थापना दिवस, इस मेट्रो स्टेशन को मिला अवार्ड

डीएमआरसी ने 3 मई, शुक्रवार को दिल्ली के भारत मंडपम में अपना 30वां स्थापना दिवस मनाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DMRC ने मनाया 30वां स्थापना दिवस, इस मेट्रो स्टेशन को मिला अवार्ड

नई दिल्ली: डीएमआरसी ने 3 मई को दिल्ली के भारत मंडपम में अपना 30वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ स्टेशन का पुरस्कार दिया गया। जबकि शास्त्री पार्क डिपो को सर्वश्रेष्ठ मेट्रो डिपो का खिताब मिला है। 

मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी (डीएमआरसी) के 70 से अधिक कर्मचारियों ने पिछले एक साल में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए वार्षिक मेनेजिंग डायरेक्टर पुरस्कार यानी वार्षिक प्रबंध निदेशक पुरस्कार भी जीते हैं। 

इस खास अवसर पर वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक प्रीति कुमारी ने 'मेट्रो वुमन ऑफ द ईयर' का पुरस्कार जीता है। इसके अलावा 'मेट्रो मैन ऑफ द ईयर' का पुरस्कार हेड ट्रैफिक कंट्रोलर मोहम्मद अब्दुसुएब अहमद को दिया गया है। 

बॉटनिकल गार्डन बना सर्वश्रेष्ठ मेट्रो स्टेशन

डीएमआरसी के 30वें स्थापना दिवस के अवसर पर बॉटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन ने सर्वश्रेष्ठ मेट्रो स्टेशन का पुरस्कार अपने नाम कर लिया है। वहीं शास्त्री पार्क डिपो ने सर्वश्रेष्ठ मेट्रो डिपो का खिताब जीता है। राजभाषा के उपयोग और प्रचार में योगदान देने के लिए एक विशेष पुरस्कार वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक गोपेश कुमार वर्मा को भी दिया गया है। 

Exit mobile version