Site icon Hindi Dynamite News

BRD मेडिकल कालेज में इन वजहों से मची थी तबाही, डीएम ने सौंपी जांच रिपोर्ट

गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज त्रासदी की जांच की रिपोर्ट डीएम ने गुरूवार को सौंप दी गई। जानिये इस रिपोर्ट में कौन-कौन जिम्मेदार ठहराये गये हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
BRD मेडिकल कालेज में इन वजहों से मची थी तबाही, डीएम ने सौंपी जांच रिपोर्ट

गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज त्रासदी की जांच की रिपोर्ट डीएम ने सरकार को सौंप दी। गुरूवार को आयी जांच रिपोर्ट में बीआरडी कॉलेज के प्रिंसिपल आरके मिश्रा को मुख्य आरोपी ठहराया गया है।

इस जांच रिपोर्ट में यह बताया गया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने के पीछे सबसे ज्यादा लापरवाही कॉलेज के प्रिंसिपल ने की। वहीं इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की खरीद में कमिशनखोरी भी हुई थी।

साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एनीसथीसिया विभाग के एचओडी और ऑक्सीजन सप्लाई प्रभारी डॉक्टर सतीश ने ड्यूटी निभाने में लापरवाही बरती। इन दोनों की बड़ी लापरवाही की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है। वहीं इस जांच रिपोर्ट में बाल रोग विभाग के प्रमुख डॉक्टर कफील खान को क्लीनचिट दी गई है। जांच रिपोर्ट में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी पुष्पा सेल्स को भी दोषी ठहराया गया है।

Exit mobile version