चकबंदी अधिकारी फ़रेंदा अखिलेश कुमार के कार्यों से DM नाराज, किया कोविड कंट्रोल रूम महराजगंज से अटैच

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में भूमि अधिग्रहण व चकबंदी कार्यो की समीक्षा जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने की। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 June 2022, 6:39 PM IST

महराजगंज: जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में भूमि अधिग्रहण एवं चकबन्दी के कार्यो की कलेक्टेट सभागार में समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा के दौरान चकबंदी अधिकारी 

अखिलेश कुमार फरेन्दा को कोविड 9 कंट्रोल रूम में सबंध्द करने का निर्देश दिया तथा पिपरा परसौनी के लेखपाल पर भ्रष्टाचार की शिकायत पर निलम्बित करने का निर्देश एसो सी चकबंदी जगदीप यादव को दिया तथा निगरानी हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डाँ पंकज कुमार वर्मा को सौपा। 

कलेक्ट्रेट सभागार में भूमि अधिग्रहण व चकबंदी कार्यो की समीक्षा करते जिलाधिकारी

जिलाधिकारी द्वारा एसोसी चकबंदी व नौतनवा को निर्देश दिया कि विवादित मामलों को कैम्प के माध्यम से निष्पक्ष निस्तारण किया जाय, जिससे किसी प्रकार की कोई शिकायत न हो। 

तहसील फरेन्दा व नौतनवा में  धारा 52 के तहत चकबंदी का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नियमों के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाय किसी प्रकार की लापरवाही व भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। गोरखपुर व सोनौली तक फोर लेनरोड व बाईपास हेतु भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही की जा रही है। 

इसी प्रकार महराजगंज से निचलौल तक भी फोरलेन का कार्य एन एच आई को करना है। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी डाँ पंकज कुमार वर्मा, एस डी एम नौतनवा रामसजीवन मौर्य, अपर उप जिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा, एसो सी जगदीप यादव व एन एच आई से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Published : 
  • 10 June 2022, 6:39 PM IST

No related posts found.