Site icon Hindi Dynamite News

भीलवाड़ा में सड़कों पर दिखे डीएम और एसपी, अधिकारियों के फूले हाथ पांव, जानें पूरा मामला

राजस्थान के भीलवाड़ा में डीएम और एसपी के एक साथ सड़क पर उतरने के बाद इलाके के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। डीएम व एसपी ने फील्ड पर निकलकर लिया लोगों की समस्याओं का जायजा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भीलवाड़ा में सड़कों पर दिखे डीएम और एसपी, अधिकारियों के फूले हाथ पांव, जानें पूरा मामला

भीलवाड़ा: बारिश में जलभराव की समस्या को लेकर कलेक्टर नमीत महेता और एसपी राजन दुष्यंत ने शहर के कईं स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अंडर ब्रिजों में पानी का जायजा लेकर अधिकारियों को जल्द से जल्द पानी खाली करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर एसपी के साथ नगर परिषद आयुक्त के साथ ही यूआईटी के कई अधिकारी भी मौजूद रहे। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कलेक्टर नमीत महेता ने कहा कि भीलवाड़ा में बारिश का दौर जारी है जिसके कारण हमने जलभराव और अंडर ब्रिजों का जायजा लिया है। इसके साथ ही सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण जो समस्या हो रही है उसके लिए भी हमने जो मुख्य स्थान वहां से कचरा हटवाया गया है। जिससे की नाले जाम ना हो सके।

 वहीं पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि हमने शहर का जायजा लिया है जिसमें पुलिस टीम भी साथ है। यदी कहीं पर कोई घटना होती है तो जल्द से जल्द राहत प्रदान करवाई जा सकें। 

Exit mobile version