Site icon Hindi Dynamite News

धान खरीद में अनियमितता को लेकर बुरा फंसे जिला विपणन अधिकारी, जानें क्या हुआ हाल

महाराष्ट्र राज्य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड ने धान खरीद में कथित अनियमितताओं को लेकर भंडारा के एक जिला विपणन अधिकारी (डीएमओ) को निलंबित कर दिया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
धान खरीद में अनियमितता को लेकर बुरा फंसे जिला विपणन अधिकारी, जानें क्या हुआ हाल

गोंदिया (महाराष्ट्र), 15 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र राज्य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड ने धान खरीद में कथित अनियमितताओं को लेकर भंडारा के एक जिला विपणन अधिकारी (डीएमओ) को निलंबित कर दिया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डीएमओ गणेश खारचे पर संत रविदास मगसवर्गिया सुशिक्षित बेरोजगार सहकारी संस्था मर्यादित (तुमसर) का पक्ष लेने का आरोप है जिसने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदी गई मात्रा से कथित तौर पर कम धान व्यापारियों (मिल संचालकों) को दिया।

अधिकारी के अनुसार जब स्पष्टीकरण मांगा गया तो खारचे कथित तौर पर जवाब नहीं दे सके, जिसके कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ विभागीय जांच की गई।

उन्होंने बताया कि इससे पहले फरवरी में धान खरीद में कथित अनियमितताओं को लेकर दो जिला विपणन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

Exit mobile version