Site icon Hindi Dynamite News

कानपुर: डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक चैंपियनशिप शुरु, राष्ट्रीय खेलों में एंट्री का मौका

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में आज दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन शुरू हो गया है। इस चैंपियनशिप के विजेताओं को ऱाष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिल सकता है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कानपुर: डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक चैंपियनशिप शुरु, राष्ट्रीय खेलों में एंट्री का मौका

कानपुर: ग्रीनपार्क स्टेडियम में आज से दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक चैंपियनशिप का आगाज हो गया है। यह चैंपियनशिप प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिये एक सुनहरा मौका लाकर आयी है, इसके विजेताओं को सीधे राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। जबकि इससे पहले खिलाड़ियों को डिस्ट्रिक्ट के बाद पहले स्टेट लेवल पर खेलने के लिये जाना पड़ता था, जहां से खिलाड़ी नेशनल खेलों का रुख करते थे। जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने इस चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। इस चैंपियनशिप में  कई स्कूलों के 700 सेअधिक बच्चे भाग ले रहे हैं। 

 

रनिंग और लांग जम्प में बच्चों ने दिखायी अपना कला

एमएचपीएल के निदेशक प्रणत अग्रवाल ने बताया कि 30 स्कूलों के 16 साल तक के बच्चे ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं। करीब 700 बच्चों के रेजिस्ट्रेशन आ चुके हैं। इस दौरान यहां हाई जम्प, लांग जम्प, रनिंग आदि खेलों में बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। 

कानपुर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक चैंपियनशिप की खास बात यह है कि यहां से जीतने के बाद बच्चों का चयन विशाखापत्तनम नेशनल के लिए होगा।

ऐसा पहली बार ऐसा हो रहा है क्योंकि पहले डिस्ट्रिक्ट से सीधे स्टेट जाना पड़ता था फिर नेशनल, इस बार सीधे यहाँ से जीतकर बच्चा नेशनल के लिए जाएगा। वहीं इस मौके पर डीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ये बहुत ही अच्छी पहल है और इससे बच्चों को आगे बढ़ने के लिए एक नई दिशा मिलेगी।
 

Exit mobile version