जिला प्रशासन ने एनजीओ का भुगतान रोका मचा हड़कम्प, एमओआईसी से मांगा जवाब जाने क्या है वजह

जिला प्रशासन ने जल जीवन मिशन व आकांक्षा ब्लाक में चयनित पांच संकेतकों के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। लापरवाही मिलने पर स्वयं सेवी संस्था का भुगतान रोकने और एमओआईसी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 January 2023, 8:12 PM IST

महराजगंजः जिला प्रशासन ने सोमवार को जल जीवन मिशन व आकांक्षा ब्लाक में चयनित पांच संकेतकों के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की। इसमें लापरवाही मिलने पर स्वयं सेवी संस्था का भुगतान रोकने और एमओआईसी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है। 

पाइप लाइन का तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश  
रेट्रोफिटिंग के साथ जल निगम जेएमसी व रिथविक कोया द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं की जानकारी में अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि रेट्रोफिटिंग की कुल 31 परियोजनाओं को पूरा किया जा चुका है। इनके माध्यम से कुल 29479 एफएचटीसी दी गयी हैं। जिला प्रशासन ने रेट्रोफिटिंग योजना के तहत कराए गए कार्यों में सिंदुरिया चकदह में पाइप लाइन टूटने से जलापूर्ति बाधित होने पर पाइप लाइन का तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश दिया। 

दुुलारी सेवा संस्थान का भुगतान रोका

चयनित गांवों में दुलारी सेवा संस्थान द्वारा आधार एकत्रित करने में लापरवाही के कारण संस्थान का भुगतान को रोकने का निर्देश दिया। उन्होने सोलर इंस्टालेशन की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर को टीम बढ़ाकर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं दूसरी ओर आकांक्षात्मक ब्लाक में पांच संकेतकों के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा में नौतनवां में संस्थागत प्रसव व गर्भवती महिलाओं के एएनसी में राज्य औसत से खराब प्रदर्शन और डाटा फीडिंग में लापरवाही पर कड़ी नाराजगी बताते हुए एमओआईसी नौतनवां को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया। अल्प वजन में भी कम फीडिंग पर भी नाराजगी जताते हुए प्रगति बढ़ाने का निर्देश डीपीओ को दिया। बैठक में डीडीओ राकेश कुमार पांडेय, जिला कृषि अधिकारी  वीरेंद्र कुमार, बीएस आशीष कुमार सिंह, डीपीओ दुर्गेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Published : 
  • 16 January 2023, 8:12 PM IST

No related posts found.