महराजगंज के टैक्सी स्टैडों पर हो रही अवैध वसूली पर लगेगी रोक, मिलेंगी सुविधाएं, समीक्षा बैठक में लिये गये ये बड़े फैसले

महराजगंज जिला प्रशासन ने अवैध वसूली को लेकर अवैध टैक्सी स्टैंडों के संचालन को लेकर कड़े फैसले लिये गये है। इसके साथ ही कुछ कड़े दिशा-निर्देश भी जारी किये गये हैं। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरा मामला।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 December 2022, 6:38 PM IST

महराजगंजः जिला प्रशासन ने टैक्सी स्टैडों पर हो रहे अवैध वसूली के लेकर गंभीर हो गया। मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में अफसरों ने मातहतों को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल प्रभाव से अवैध वसूली को रोकने का निर्देश जारी किया।

जिला प्रशासन ने कहा कि सभी टैक्सी, ऑटो व रिक्शा वैध स्टैंड से ही चलेंगे और इन्हीं स्टैंडों से संचालित भी होंगे। टैक्सी स्टैंड के अन्यत्र कहीं और वाहनों से वसूली नहीं की जाएगी। कोई ऐसा करता पाया गया तो, पुलिस उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। 

टैक्सी स्टैण्ड पर शौचालय व पेयजल की व्यवस्था 
जिला प्रशासन ने कहा कि सभी एसडीएम और ईओ नीलामी शर्तों का परीक्षण कर उनका अनुपालन सुनिश्चित करें। सभी टैक्सी स्टैंड पर जरूरी सुविधाओं जैसे शौचालय, पेयजल, बैठने की व्यवस्था आदि सुनिश्चित कराएं। टैक्सी स्टैंड पर बड़ा साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वाहनों से शुल्क वसूल करने वाले कर्मी वैध आईडी कार्ड से युक्त हों। 

प्रमुख बाजारों एवं रूटों के लिए भी टैक्सी स्टैंड का होगा निर्माण
जिला प्रशासन ने परतावल और आनंदनगर में उपयुक्त स्थल चिन्हित कर समुचित संख्या में टैक्सी स्टैंडों की स्थापना का निर्देश संबंधित एसडीएम और ईओ को दिया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख बाजारों एवं रूटों के लिए भी टैक्सी स्टैंड के निर्माण के लिए डीपीआरओ को निर्देशित किया।

Published : 
  • 27 December 2022, 6:38 PM IST

No related posts found.