Site icon Hindi Dynamite News

Tripura Election: त्रिपुरा में भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर असंतोष

त्रिपुरा में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के उम्मीदवारों के खिलाफ पिछले 24 घंटों में कार्यकर्ताओं में व्यापक असंतोष के कारण पार्टी कार्यालयों में तोड़फोड़ की गयी उम्मीदवारों को बदलने की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Tripura Election: त्रिपुरा में भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर असंतोष

अगरतला: त्रिपुरा में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के उम्मीदवारों के खिलाफ पिछले 24 घंटों में कार्यकर्ताओं में व्यापक असंतोष के कारण पार्टी कार्यालयों में तोड़फोड़ की गयी।

प्रचार सामग्री को नष्ट किया गया और कम से कम सात निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों को बदलने की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया गया।

विपक्षी कांग्रेस को भी उम्मीदवारों के चयन में कमालपुर और धर्मनगर निर्वाचन क्षेत्रों में गुटबाजी का सामना करना पड़ा है। कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवार नहीं बदलने पर पार्टी छोड़ने की धमकी दी है। (वार्ता)

Exit mobile version