Site icon Hindi Dynamite News

अखबारों में विज्ञापन देकर तीन अधिकारियों की बर्खास्तगी, जानिये ये दिलचस्प मामला

महाराष्ट्र के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग ने एक दुर्लभ कदम उठाते हुए अखबारों में विज्ञापन देकर एक व्यापारी के खिलाफ फर्जी छापेमारी में संलिप्तता के आरोपी तीन जीएसटी निरीक्षकों को सेवा से बर्खास्त किए जाने की घोषणा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अखबारों में विज्ञापन देकर तीन अधिकारियों की बर्खास्तगी, जानिये ये दिलचस्प मामला

मुंबई:  महाराष्ट्र के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग ने एक दुर्लभ कदम उठाते हुए अखबारों में विज्ञापन देकर एक व्यापारी के खिलाफ फर्जी छापेमारी में संलिप्तता के आरोपी तीन जीएसटी निरीक्षकों को सेवा से बर्खास्त किए जाने की घोषणा की। 

उन्होंने बताया कि कार्रवाई को सार्वजनिक करने के पीछे का मकसद जीएसटी विभाग की छवि की रक्षा करना था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी के मुताबिक, “राज्य में जीएसटी प्राधिकरण के इतिहास में पहली बार भ्रष्ट अधिकारियों की बर्खास्तगी की घोषणा एक विज्ञापन के जरिये की गई है।”

उन्होंने बताया, “तीनों निरीक्षक फर्जी छापेमारी में शामिल थे। वे एक प्रमुख व्यापारी से 11 लाख रुपये लेकर उसके परिसर से चले गए। मामले में उनकी भूमिका की पुष्टि होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।”

अधिकारी के अनुसार, मामले में राज्य पुलिस द्वारा तीनों निरीक्षकों के खिलाफ की जा रही जांच जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अपने स्तर पर हमने एक विभागीय जांच शुरू की और आरोपी निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

अधिकारी के मुताबिक, आरोपी निरीक्षकों से पूछताछ के बाद हमने विभाग की छवि की रक्षा के लिए उन्हें सेवा से बर्खास्त करने का फैसला लिया।

Exit mobile version