Director General of Police of Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद संबंधी घटनाओं में 6,000 सुरक्षाकर्मी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर आर स्वैन ने मंगलवार को कहा कि आतंकवाद संबंधी घटनाओं में ड्यूटी के दौरान लगभग 6,000 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं, जिनमें से 1,600 से अधिक जम्मू-कश्मीर पुलिस से हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2024, 10:27 AM IST

जम्मू:  जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर आर स्वैन ने मंगलवार को कहा कि आतंकवाद संबंधी घटनाओं में ड्यूटी के दौरान लगभग 6,000 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं, जिनमें से 1,600 से अधिक जम्मू-कश्मीर पुलिस से हैं।

स्वैन ने कहा कि यह देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कठुआ में 12वें शहीद स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में स्वैन ने कहा, ‘‘देश की विभिन्न सेनाओं के लगभग 6,000 बहादुरों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है और उनमें से 1,600 से अधिक सिर्फ जम्मू-कश्मीर पुलिस से हैं।’’

इसे भी पढ़ेंAir Strike, ईरान ने पाक के आतंकी ठिकानों पर की बमबारी, पाकिस्तान ने भी दी गंभीर चेतावनी, जानिये पूरा अपडेट

टूर्नामेंट के समापन समारोह के लिए आयोजन स्थल पर पहुंचने के तुरंत बाद डीजीपी ने शहीद दीर्घा में जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद नायकों पर पुष्पचक्र चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

 

Published : 
  • 17 January 2024, 10:27 AM IST

No related posts found.