नई दिल्ली: भारत के दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक इस समय देश में क्रिकेट हीरो बन गए है। निदहास ट्रॉफी में जिस तरह से उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का मार कर टीम को जीत दिलाई है, उसके बाद से हर खिलाड़ी उनका फैन हो गया है। ऐसे में हाल में दिए उन्होंने इंटरव्यू में मुंबई के अभिषेक नायर को इसका श्रेय दिया है।
नायर को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि “हां, वो ही था जिसने मुझे क्रीज का बेहतर इस्तेमाल करना सिखाया। जब हम साथ में अभ्यास करते थे, तो वो मुझे समझाता था कि क्रीज में कितना डीप जाकर खेलना चाहिए क्योंकि वो खुद से बहुत अच्छे से करता था। उसने मुझे क्रीज में पीछे रहकर गेंद की गति का इस्तेमाल करना सिखाया। पहले मैं यहीं पर गलतियां करता था। मैं बिना देखे स्टेप आउट कर जाता था।”
बता दें कि पिछले दो सालों से कार्तिक की बल्लेबाज़ी में काफी सुधार आया है और वो घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे थे।

