Site icon Hindi Dynamite News

Mainpuri Byelection Result: मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल यादव की ऐतिहासिक जीत, सपा की साइकिल पर यूं सवार हुए वोटर्स

मैनपुरी लोकसभी सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गये हैं। डिंपल यादव ने यहां ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। बड़ी संख्या में वोटर्स सपा की साइकिल पर सवार हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mainpuri Byelection Result: मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल यादव की ऐतिहासिक जीत, सपा की साइकिल पर यूं सवार हुए वोटर्स

इटावा/मैनपुरी: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का गढ़ कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे सामने आ गये हैं। यहां के मतदाताओं ने जमकर सपा के साइकिल की सवारी की और भाजपा के कमल उनको मोह न सका। गुरूवार को मतगणना की शुरूआत से ही सपा प्रत्याशी डिंपल यादव लगातार बढ़त बनाये रखी और अंत में ऐतिहासिक जीत हासिल की। 

पिछली बार 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मैनपुरी सीट से सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने चुनाव लड़ा था। मुलायम ने तब ऐलान किया था कि यह उनका आखिरी चुनाव है। तब मुलायम सिंह यादव को 524926 जबकि उनके प्रतिद्वंदी प्रेम सिंह शाक्य ने 430537 वोट हासिल किए। मुलायम सिंह तब महज 94389 वोटों से ये चुनाव जीते थे।

Exit mobile version