Site icon Hindi Dynamite News

Mainpuri ByPoll: डिंपल यादव का आरोप- मैनपुरी चुनाव में हो रही धांधली, शिकायत के लिए फोन नहीं उठा रहे DM, सपाइयों में भारी आक्रोश

मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के बीच समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिम्पल यादव ने बड़ा आरोप लगाया है। डिंपल का कहन है कि वोटिंग में जमकर धांधली हो रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mainpuri ByPoll: डिंपल यादव का आरोप- मैनपुरी चुनाव में हो रही धांधली, शिकायत के लिए फोन नहीं उठा रहे DM, सपाइयों में भारी आक्रोश

सैफई (इटावा): मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के हो रही वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिम्पल यादव ने बड़ा आरोप लगाया है। डिंपल यादव ने कहा है कि मैनपुरी वोटिंग में जमकर धांधली हो रही है। सपा कार्यकर्ताओं द्वारा शिकायत दर्ज कराने के लिये फोन करने पर भी डीएम फोन नहीं उठा रहे हैं। मामले को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। डिंपल यादव ने चुनाव आयोग से मामले को संज्ञान में लाने की भी अपील की है।

डिंपल यादव ने अबसे थोड़ी देर पहले एक ट्विट कर ये आरोप लगाये। डिंपल ने लिखा “डीएम मैनपुरी चुनाव में हो रही धांधली की शिकायत को लेकर सपा कार्यकर्ताओं के फोन को नहीं रिसीव कर रहे। संज्ञान ले चुनाव आयुक्त”।

सोमवार को मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पुलिस-प्रशासन समेत भाजपा पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं।  सैफई में मतदान के बाद अखिलेश यादव और सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने इस मामले को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की भी। 

प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने वोटिंग के बीच पुलिस-प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाये है। उन्होंने सत्तापक्ष के इशारों पर मतदान में कई तरह की गड़बड़ियां करने का गंभीर आरोप लगाया और पुलिस-प्रशासन पर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन न करने का आरोप लगाया।  

सैफई में वोट डालने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस की कोशिश है कि समाजवादी पार्टी का वोट ही न पड़ने दिया जाए, रामपुर में भी यही हाल है। सपा कार्यकर्ताओं से मारपीट हो रही है, ये सब शिकायतें सुबह से आ रही है।

Exit mobile version