UP Bypoll Results Updates: मैनपुरी से डिंपल यादव ऐतिहासिक जीत की ओर, रामपुर और खतौली में भी सपा आगे

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डिंपल यादव लगातार बढ़त बनाए हुए है। डिंपल यादव यहां से ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 December 2022, 11:08 AM IST

इटावा/मैनपुरी: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचनाव के लिये वोटों की गिनती जारी है। अब तक सामने आये वोटों की गिनती के रुझानों में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव यहां लगातार बढ़त बनाए हुए है। डिंपल यादव यहां से ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है और लगभग 1 लाख वोटों से आगे चल रही है। 

मैनपुरी के अलावा यूपी की रामपुर सीट पर सपा प्रत्याशी और खतौली विधानसभा सीट पर सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से आगे हैं।

यूपी की मैनपुरी समेत रामपुर और खतौली सीट पर सपा का सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी से है।

खतौली से सपा गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया 7,800 वोटों से आगे चल रहे हैं। 

रामपुर से सपा उम्मीदवार आसिम रजा 3500 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। 
 

Published : 
  • 8 December 2022, 11:08 AM IST

No related posts found.