आजमगढ़: सपा की स्टार प्रचारक डिंपल यादव गुरुवार को पूरे तेवर में दिखीं। आजमगढ़ में कई रैलियों को उन्होंने संबोधित किया। उनके भाषण की प्रमुख बातें।
- बीजेपी सरकार ने तीन साल में कुछ नहीं किया
- नेताजी का आजमगढ़ से खून का रिश्ता है
- मुबारकपुर में पिछली बार के हार का बदला इस बार लेना है
- चुनाव में सपा की ऐतिहासिक जीत होगी
- बिजली पर सियासत कर रही है बीजेपी
- बीजेपी झूठ बोलने वाली पार्टी है
- 2000 के नोट में भी साइकिल और कमल अगल बगल है
- अगर सरकार बनी तो सभी गरीब महिलाओं को पेंशन देंगे
- सपा सरकार 55 लाख महिलाओं को पेंशन दे रही है
- अच्छे दिन वाली सरकार ने हमें क्या दिया ?

