कानपुर: कन्नौज सांसद डिंपल यादव ने आज ताबड़तोड़ जनसभाएं सपा उम्मीदवारों के लिए कानपुर क्षेत्र में की। य़हां 19 फरवरी को मतदान होगा। उनके भाषण की मुख्य बातें
- आगरा-लखनऊ जैसा एक्सप्रेस वे देश भर में कहीं औऱ नही
- नोटबंदी ने देश की कमर तोड़ कर रख दी
- आज तक तमाम एटीएम में पैसा नहीं पहुंचा
- हर गरीब महिला को सशक्त बनायेंगे
- “मन की बात” छोड़, “काम की बात” करें पीएम
- तीन साल में एक भी काम नही किया पीएम ने
- हर बेरोजगार नौजवान को देंगे रोजगार
- अगले पांच साल में फिर करेंगे विकास के काम
- कानपुर मेट्रो को पूरा कराएंगे
- चिड़ियाघर में बच्चों के लिए ट्रेन चलायी। यह भी पढ़ें: डिंपल यादव की रैलियों में भीड़ उमड़ने से सपा के हौसले हुए बुलंद

