Site icon Hindi Dynamite News

दीक्षा स्विस लेडीज ओपन गोल्फ में शीर्ष 10 में

भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर दूसरे दौर में पांच अंडर 66 के शानदार स्कोर के साथ वीपी बैंक स्विस लेडीज ओपन में शीर्ष 10 में पहुंच गई हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दीक्षा स्विस लेडीज ओपन गोल्फ में शीर्ष 10 में

होल्जहौसर्न (स्विट्जरलैंड):  भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर दूसरे दौर में पांच अंडर 66 के शानदार स्कोर के साथ वीपी बैंक स्विस लेडीज ओपन में शीर्ष 10 में पहुंच गई हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पहले दौर में एक अंडर 70 का स्कोर बनाने वाली दीक्षा का कुल स्कोर छह अंडर 136 है और वह शनिवार को संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर चल रहीं थी।

वह शीर्ष पर चल रही नॉर्वे की मेडेलिन स्टेवनर (64 और 66) से छह शॉट पीछे हैं जिनका कुल स्कोर 12 अंडर 130 है।

पहले दौर के बाद संयुक्त रूप से 14वें स्थान पर चल रही अमनदीप द्राल दूसरे दौर में 74 के लचर प्रदर्शन के साथ संयुक्त रूप से 48वें स्थान पर खिसक गईं। वाणी कपूर (72 और 73) एक शॉट से कट हासिल करने से चूक गईं।

 

Exit mobile version