Site icon Hindi Dynamite News

मधुमेह नियंत्रित करने वाला जामवंत जामुन विकसित

बीस साल के अथक प्रयास के बाद वैज्ञानिकों ने जामुन की ‘जामवंत’ किस्म विकसित की है जो मधुमेह की रोकथाम में कारगर तथा एंटीआक्सीडेंट गुणों से भरपूर है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मधुमेह नियंत्रित करने वाला जामवंत जामुन विकसित

नई दिल्ली: बीस साल के अथक प्रयास के बाद वैज्ञानिकों ने जामुन की ‘जामवंत’ किस्म विकसित की है जो मधुमेह की रोकथाम में कारगर तथा एंटीआक्सीडेंट गुणों से भरपूर है। 

यह भी पढ़ें: सांप काटने से मां-बेटे की मौत

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से सम्बद्ध केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ के वैज्ञानिकों ने करीब दो दशक के अनुसंधान के बाद ‘जामवंत’ को तैयार किया है । इसमें कसैलापन नहीं है और 90 से 92 प्रतिशत तक गूदा होता है।

यह भी पढ़ें: आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो लोगों की मौत

इसकी गुठली बहुत छोटी है। जामुन के विशाल पेड़ की जगह इसके पेड़ को बौना और सघन शाखाओं वाला बनाया गया है। गुच्छों में फलने वाले इसके फल पकने पर गहरे बैगनी रंग के हो जाते हैं । इस किस्म को व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए जारी कर दिया गया है। (वार्ता)

Exit mobile version