लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने सोमवार को आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
आज़मगढ़ लोकसभा सीट से धर्मेन्द्र यादव और रामपुर से तंजिम फ़ातिमा होंगी सपा प्रत्याशी#SamajwadiParty #DharmendraSingh #TanzeemFatima
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 6, 2022
सपा ने रामपुर से तंजिम फ़ातिमा को अपना उम्मीदवार चुना है। वहीं आजमगढ़ से र्मेन्द्र यादव को प्रत्यासी के रूप में चुना गया है।

