Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में भी दिखा रामनगरी अयोध्या का रंग, भोलेनाथ के भक्त भी हुए विभोर

हनुमान, रामभक्तों के अलावा भोलेनाथ के भक्तों में भी श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जबरदस्त खुशियां देखी गईं। नगर के मंदिरों को भक्तों ने शानदार तरीके से सजाया। जानिए डाइनामाइट न्यूज की ये खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में भी दिखा रामनगरी अयोध्या का रंग, भोलेनाथ के भक्त भी हुए विभोर

महराजगंजः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्यावासियों जैसी खुशियां नगर के निवासियों के चेहरे पर भी दिखाई दे रही हैं। रामभक्तों के अलावा विभिन्न देवी देवताओं को मानने वाले भक्त भी अयोध्या में रामलला के प्रतिष्ठा पर रामभजनों की धुनों पर थिरकते नजर आ रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज की टीम ने जब प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर विभिन्न मंदिरों का हाल जाना तो सभी जगहों भक्तों में खास उत्साह देखने को मिला। नगर में सुबह से ही विभिन्न मंदिरों के साथ ही दुकानदारों द्वारा प्रसाद वितरण कर भक्तों का स्वागत किया जा रहा है। 

गुब्बारों से सजा शिवालय
श्रीश्रीनव दुर्गा पूजा विमान समिति के सदस्यों ने हनुमानगढी के पास स्थित शिव मंदिर से लेकर पूरी गली को गुब्बारों से सजाया है। सुबह से ही सुंदरकांड का पाठ शुरू किया गया, जबकि शाम को कीर्तन और भक्तों को प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

शब्दों में बयां नहीं खुशी

अमन निगम गोलू, सुरेश मददेशिया, अभय सिंह, श्रवण निगम, संदीप, संतोष गुप्ता, आनंद कसौधन, दीपक कुमार, रजत बाबू, महेन्द्र आदि भक्तों ने बताया कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इतनी खुशी है कि उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। 

Exit mobile version