Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लॉक में सामुदायिक शौचालय की बिगड़ी हालत, शोपीस बना लाखो की लागत से निर्मित शौचालय

लक्ष्मीपुर ब्लॉक में सामुदायिक शौचालय व्यवस्था धड़ाम है। लाखो की लागत से बना शौचालय शोपीस बना है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लॉक में सामुदायिक शौचालय की बिगड़ी हालत, शोपीस बना लाखो की लागत से निर्मित शौचालय

लक्ष्मीपुर(महराजगंज) जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के एकसड़वा गांव मे बने सामुदायिक शौचालय वर्षो से बंद पड़ा है जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लक्ष्मीपुर ब्लॉक के एकसड़वा गांव मे लाखों रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय वर्षो से बंद पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि जबसे शौचालय बना है तबसे आज तक नहीं खुला जिससे लोग खुले मे शौच को मजबूर है शौचालय की स्थिति बद से बदतर है।

शौचालय बने 2/3 साल से अधिक हो गए पर आज तक ताला नहीं खुला शौचालय का जिससे कोई भी इसका उपयोग नहीं कर पा रहा है। बता दे की लक्ष्मीपुर ब्लॉक के कई दर्ज़नों ग्राम पंचायतों का सामुदायिक शौचालय आधा अधूरा लटका हुआ है जिम्मेदार काग़ज़ों मे पूर्ण व चालू दिखाकर शौचालय के साफ सफाई के नाम पर आने वाले पैसों के बंदरबांट मे लगे हैं।

Exit mobile version