Site icon Hindi Dynamite News

तालिबानी कब्जे के बाद बिगड़े हालत, अफगानिस्तान छोड़ने के लिये काबुल एयरपोर्ट पर भारी भीड़, अमेरिका ने की हवाई फायरिंग

तालिबान ने अब लगभग पूरे अफगानिस्तान को अपने कब्जे में ले लिया है, जिससे वहां की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। अफगानिस्तान छोड़ने के लिये काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। पढ़िये वहां की हालत पर ताजा रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
तालिबानी कब्जे के बाद बिगड़े हालत, अफगानिस्तान छोड़ने के लिये काबुल एयरपोर्ट पर भारी भीड़, अमेरिका ने की हवाई फायरिंग

नई दिल्ली: तालिबान विद्रोहियों ने आखिरकार लगभग पूरे अफगानिस्तान को अपने कब्जे में ले लिया है, जिससे वहां हालत बद से बदतर होने लगे है। तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में रह रहे अन्य देशों को लोगों में भारी भय हैं और वे अफगानिस्तान छोड़ने को लाचार है, जिस कारण काबुल के एयरपोर्ट पर भारी भीड़ उमड़ रही है। बढ़ती भीड़ के कारण एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसी स्थिति है।

काबुल एयरपोर्ट पर रात से ही उमड़ने लगी थी भीड़ 

मीडिया रिपोर्टों को मुताबिक हजारों की संख्या में लोग काबुल छोड़कर जाने की कोशिश कर रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ के बीच हंगामा हो गया, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए अमेरिकी फौज ने हवा में फायरिंग की। 

रिपोर्टों के मुताबिक काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी कामर्शिय़ल उड़ानें निलंबित हैं। लोगों से हवाई अड्डे पर भीड़ से बचने की अपील की गई है। काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी कमर्शियल उड़ानों को निलंबित कर दिया गया। वहां से केवल सैन्य विमानों के संचालन की अनुमति दी गई। 

भारत भी अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने में जुटा है। सरकार ने इसके लिये एअर इंडिया से दो विमान रिजर्व पर रखने को कहा है, ताकि काबुल से लोगों को निकाला जा सके।  

काबुल एयरपोर्ट पर करीब 6 हजार से ज्यादा अमेरिकी जवान मौजूद हैं, जिनका मकसद अमेरिकी लोगों को बाहर निकालना है। काबुल में स्थित राष्ट्रपति भवन तक तालिबानी पहुंच गए हैं।

Exit mobile version