Lockdown in Maharajganj: बार बार हिदायत के बाद भी लोग कर रहे लॉकडाउन का उल्लंघन, पुलिस ने सिखाया सबक

डीएन ब्यूरो

कोरोना के मरीजों का आंकड़ा उत्तर प्रदेश में बढ़ते ही जा रहा है। इसके बाद भी कई ऐसे लोग हैं जो अपनी ही मनमानी किए जा रहे हैं। बार बार हिदायत और अपील के बाद भी लोग बिना हेलमेट और बिना मास्क के सड़कों पर निकल रहे हैं। वहीं कोठीभार पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए एक्शन लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



महराजगंजः बार बार हिदायत और अपील के बाद भी लोग बिना हेलमेट और बिना मास्क के सड़कों पर निकल रहे है। जिस कारण कोठीभार पुलिस सख्ती दिखाते हुए सिसवा कस्बे के इस्टेट तिराहे पर चेंकिग अभियान कर हेलमेट और मास्क बिना सड़कों पर निकले दोपहिया वाहनों का ई-चालान काटा।

यह भी पढ़ें: हरियाणा से सरकारी बसों से फरेन्दा पहुंचे दिहाड़ी मजदूर 

ई-चालान काटती हुई पुलिस टीम

सोमवार को लॉकडाउन पार्ट 2 तेरहवें दिन सिसवा कस्बे के इस्टेट तिराहे पर नगर चौकी प्रभारी और उनकी संयुक्त पुलिस की टीम ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह और बिना हेलमेट के सड़कों पर निकले 15 बाइक चालकों का ई-चालान काटा। 

कोठीभार पुलिस बार-बार लोगों से अपील कर रही है की बेवजह और बिना हेलमेट के आप लोग घर से ना निकले। इसके बाद भी कुछ लोगों ने इस लॉकडाउन को मजाक बना लिया है। जबकि पुलिस प्रशासन तेज सख्ती करते हुए शिंकज भी कस रही है।










संबंधित समाचार