बृजमनगंज थाना पिटाई कांड में आरोपी थानेदार पर अब तक नहीं कोई कार्यवाही, पीड़ितों ने लगायी न्याय की गुहार

डीएन ब्यूरो

बृजमनगंज थाने में 21 दिन पहले गरीब व्यापारियों की पट्टे से की गयी बेरहमी से पिटाई के मामला बड़े पुलिस अफसरों की नादानी से तूल पकड़ता जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:



महराजगंज: बदायूं जिले से लेकर महराजगंज तक खाकी गरीबों पर लॉकडाउन में कहर बनकर टूट रही है। जमकर गरीबों को सताया जा रहा है। बेरहमी से पीटा जा रहा है। जब मामला मीडिया में आता है तो एकाध पर गाज गिरा लीपा-पोती का काला खेल पुलिस मकहमे में शुरु हो जा रहा है।  

यह भी पढ़ेंः महराजगंज में पुलिस का क्रूर चेहरा आया सामने, गरीबों को पट्टे से पीटते हुए वीडियो वायरल, थानेदार पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं?

गरीब व्यापारियों की बृजमनगंज थाने के अंदर की गयी बेरहमी से पिटाई के मामले में जब वीडियो वायरल हुआ तब जाकर एसपी नींद से जागे और 17 दिन बाद सिपाही को निलंबित कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। जांच के नाम पर सीओ को लगा दिया गया। जांच कब तक पूरी होगी किसी को कुछ नहीं पता। 

यह भी पढ़ें: तो इस कारण महराजगंज पुलिस ने दी थी गरीबों को थाने में थर्ड डिग्री?

एसपी के बयान के 48 घण्टे बीतने के बाद पीड़ितों का सब्र का बांध टूटा और महराजगंज आये एसपी से मिलने लेकिन यहां भी साहब क्षेत्र में थे, लिहाजा मुलाकात नहीं हुई।
पीड़ित व्यापारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मुख्य आरोपी थानेदार पर कड़ी कार्यवाही नहीं हुई तो वे चुप नहीं बैंठेंगे और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे।










संबंधित समाचार