Site icon Hindi Dynamite News

आरएसएस नेता ने गौ रक्षा के महत्व को बताते हुए कहा, गाय की रक्षा सभी धर्मों और देशों के लोगों के हित में

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता सुरेश उर्फ भैयाजी जोशी ने बुधवार को कहा कि गायों की रक्षा करना सभी लोगों के हित में है, चाहे वे हिंदू हों, मुस्लिम हों या ईसाई हों या वे किसी भी देश के हों। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आरएसएस नेता ने गौ रक्षा के महत्व को बताते हुए कहा, गाय की रक्षा सभी धर्मों और देशों के लोगों के हित में

नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता सुरेश उर्फ भैयाजी जोशी ने बुधवार को कहा कि गायों की रक्षा करना सभी लोगों के हित में है, चाहे वे हिंदू हों, मुस्लिम हों या ईसाई हों या वे किसी भी देश के हों।

जोशी ने इसको लेकर अफसोस जताया कि भारत के लोगों को अब भी गोरक्षा का महत्व समझाना पड़ता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरएसएस की कार्यकारी समिति के सदस्य एवं इसके पूर्व महासचिव जोशी यहां ‘गोरक्षण सभा’ की एक नयी परियोजना के ‘भूमि पूजन’ पर एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘अतीत में, हिंदू समुदाय कई अन्य मुद्दों के साथ-साथ गायों के प्रति उदासीन हो गया। हालांकि कुछ लोगों ने 1888 में ‘गोरक्षण सभा’ के माध्यम से ‘गोरक्षा’ के लिए काम करना शुरू किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि यह दुखद है कि हमें भारत में गोरक्षा का कार्य करने की जरूरत पड़ रही है। यह दुखद है कि हमें लोगों को भारत में गाय संरक्षण के महत्व को समझाना पड़ रहा है।’’

उन्होंने कहा कि ‘गोमाता’ एक अत्यंत संवेदनशील प्राणी है। उन्होंने कहा कि गाय की रक्षा करना सभी लोगों के हित में है।

जोशी ने कहा कि ऐसा कोई कारखाना नहीं है जो अनाज, सब्जियां और फल पैदा कर सके।

जोशी ने कहा, ‘‘हजारों वर्षों का विज्ञान और ज्ञान हमें सिखाता है कि रासायनिक उर्वरक मिट्टी को पोषण नहीं दे सकते। भारत में एक समय खाद्यान्न की आवश्यकता के कारण एक अलग कृषि नीति अपनाई गई थी क्योंकि उस समय इसकी आवश्यकता थी, खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने के लिए। हालांकि, यह आज खतरनाक साबित हो रहा है, और केवल एक ही प्राणी हमें इससे बचा सकता है और वह है गाय।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गाय पर जितने भी शोध चल रहे हैं, वे बताते हैं कि इसकी सुरक्षा मानव जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह बात हिंदुओं, मुसलमानों, ईसाइयों पर लागू होती है और भारत, अमेरिका और अन्य सभी स्थानों पर लागू होती है, क्योंकि प्रकृति हर जगह एक जैसी है।’’

आरएसएस नेता ने कहा कि भूमि का संरक्षण उस पर होने वाले अत्याचारों को खत्म करने का एक तरीका है। उन्होंने कहा, ‘‘गोमाता की हर चीज मानव जीवन की रक्षा करती है और उसका पोषण करती है। मानव के अस्तित्व के लिए गायों का जीवित रहना जरूरी है।’’

Exit mobile version