Jammu Kashmir: पुलिस उपाधीक्षक गिरफ्तार, अदालत ने जारी किया था वांरट, जानिये पूरा मामला

जम्मू-कश्मीर में एक स्थानीय अदालत द्वारा वारंट जारी किए जाने के बाद यहां एक पुलिस उपाधीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 September 2023, 4:55 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक स्थानीय अदालत द्वारा वारंट जारी किए जाने के बाद यहां एक पुलिस उपाधीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, शेख आदिल को बुधवार को नौगाम पुलिस थाने के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 193 (झूठे साक्ष्य पेश करना) व 201 (सबूत नष्ट करना) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी के मुताबिक, गिरफ्तार अधिकारी को हाल ही में निलंबित किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि आदिल के खिलाफ अपराधों पर गंभीर रुख अख्तियार करते हुए पुलिस अधीक्षक रैंक के एक अधिकारी की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है।

पुलिस ने बताया, ''मामले की गंभीरता के मद्देनजर इस मामले की जांच के लिए दक्षिण शहर के पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया गया है।''

Published : 
  • 21 September 2023, 4:55 PM IST

No related posts found.