लखनऊ: राजधानी के सेंट्रल हाल में राज्यसभा चुनाव के लिये भाजपा के 9 उम्मीदवारों के नामांकन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने सपा-बसपा-कांग्रेस द्वारा किए गए आपसी गठबंधन को भाजपा के खिलाफ फ्लॉप करार दिया और इसे उनकी निराशा का गठबंधन बताया।
डिप्टी सीएम ने विपक्षी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सर्कस में हाथी जब रिंग मास्टर के इशारे पर साइकिल पर बैठता है तो इससे साइकिल के टूटने और हाथी के घायल होने का खतरा रहता है। इसी तरह से विपक्षी गठबंधन का कोई लाभ विपक्ष को नहीं होने वाला है। उन्होंने भाजपा उम्मीदवारों के चयन को लेकर कहा कि भाजपा ने अपने सभी उम्मीदवारों का चयन उनकी कार्यकुशलता और साफ सुथरी छवि के आधार पर किया है।
