महराजगंज: जनपद के परिवहन विभाग में सोमवार को फेरबदल किया गया। उप संभागीय परिवहन अधिकारी रामचंद्र भारती का गैर जनपद तबादला हो गया है। भारती को गोंडा का ARTO बनाया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्रदीप कुमार को महराजगंज जनपद का नया उप संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) बनाया गया है। प्रदीप कुमार अब तक चित्रकूट के ARTO थे।
महराजगंज जनपद में बतौर आरआई तैनात संजय सिंह का भी तबादला झांसी जिले में कर दिया गया है। अभी इनके जगह किसी की तैनाती सुनिश्चित नहीं की गई है।