Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया: सदर अस्पताल में मचा हड़कंप, प्रदर्शनकारी ने की आत्मदाह की कोशिश

सदर अस्पताल में प्राइवेट एम्बुलेंस को खड़ा करने पर प्रतिबंध लगाने से गुस्साये दर्जनों लोगों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। इसी दौरान एक प्रदर्शनकारी ने आत्मदाह करने के लिये अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डाल दिया और पेट्रोल पी गया
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देवरिया: सदर अस्पताल में मचा हड़कंप, प्रदर्शनकारी ने की आत्मदाह की कोशिश

देवरिया: सदर अस्पताल में प्राइवेट एम्बुलेंस को खड़ा करने पर प्रतिबंध लगाने से गुस्साये दर्जनों लोगों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। इसी दौरान एक प्रदर्शनकारी ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डाल दिया और पेट्रोल पीकर खुद पर आग लगाने लगा, जिससे वहां हड़कंप मच गया। लोगों ने किसी तरह उसे खुद पर आग लगाने से बचाया लेकिन पेट्रोल पीने से उसकी तबियत बिगड़ गयी। उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद तत्काल मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

आत्मदाह की कोशिश करने वाले का नाम पुनीत होरा है। पुनीत सदर अस्पताल में प्राइवेट एम्बुलेंस खड़ा नहीं करने देने से क्षुब्ध था। पुनीत ने इसे लेकर आत्मदाह की धमकी दी थी।  

एम्बुलेंस चालकों ने नगर पालिका अध्यक्ष से मिलकर भी इस प्रतिबंध को खत्म करने की मांग की थी। चालकों ने इस सम्बंध में कोई कार्यवाई होती न देख कर आज प्रदर्शन किया, जिसमें पुनीत भी शामिल था। घटना के 45 मिनट बाद पहुंचे सीओ देवरिया इस संदर्भ में पूछने पर चुप्पी साध गए।

एसडीएम देवरिया ने बताया कि अस्पताल में प्राइवेट एम्बुलेंस खड़ी करने की इजाजत नहीं है। मना करने पर यदि किसी को कोई आपत्ति थी तो वह अपनी बात जिलाधिकारी या एसपी साहब से स्वयं या प्रतिनिधमंडल के जरिये रख सकता था। 
 

Exit mobile version