Site icon Hindi Dynamite News

Accident: देवरिया में बीच मेले में घुसा बेकाबू ट्रक, 2 बच्चों की कुचलने से मौत, 1 घायल

उत्तर प्रदेश में देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में दशहरा मेले की भीड़ में घुसे बेकाबू ट्रक ने तमाम लोगों को कुचल दिया, जिससे मेला घूमने आई दो बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Accident: देवरिया में बीच मेले में घुसा बेकाबू ट्रक, 2 बच्चों की कुचलने से मौत, 1 घायल

देवरिया: उत्तर प्रदेश में देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में बीती देर रात दशहरा मेले की भीड़ में घुसे बेकाबू ट्रक ने तमाम लोगों को कुचल दिया, जिससे मेला घूमने आई दो बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गयी।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बुधवार को बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक मारवाड़ बेकाबू होकर बालिक इंटर कालेज के पास चल रहे मेले की भीड़ में घुस गया।

यह भी पढ़ें: कानपुर देहात में हाईवे पर कार डिवाइडर से टकराई कार, 3 की मौत

मेला देखने आयी रूपई गांव की दो चचेरी बहनों त्रिशा यादव (3 साल) और साक्षी (13 साल) को रौंदता हुआ निकल गया। इस घटना में दोनों बच्चियों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची शालू (12 साल) गंभीर रूप से घायल हो गयी।

बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी आधा दर्जन मोटर साइकिलों को भी रौंद डाला।उसको उपचार के लिये डाक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर में टला रेल हादसा, जम्मूतवी एक्सप्रेस का डिब्बा पटरी से उतरा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।इस घटना से मेले में अफरातफरी मच गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।

पुलिस ने लाठी भांजकर लोगों को खदेड़ा। हंगामे के दौरान मची भगदड़ में कई लोगों को चोटें आई हैं।(वार्ता)

Exit mobile version