Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया: राजकीय बाल गृह का औचक निरीक्षण, खुली व्यवस्थाओं की पोल, जजों ने लगाई फटकार

देवरिया में औचक निरीक्षण के दौरान राजकीय बाल गृह की व्यवस्थाएं नदारद मिली। निरीक्षण के लिये पहुंचे जजों ने मामला उजागर होने पर जमकर फटकार लगाई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देवरिया: राजकीय बाल गृह का औचक निरीक्षण, खुली व्यवस्थाओं की पोल, जजों ने लगाई फटकार

देवरिया: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के पदाधिकारियों ने शनिवार को राजकीय बाल गृह एंव पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। आश्रय गृह में जर्जर व्यस्था देख जजों ने व्यास्था के लिये जिम्मेदारों को मौके पर ही जमकर फटकार लगा डाली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शनिवार दोपहर बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अचानक राजकीय बाल गृह एंव पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह पहुंचे। 

आश्रय गृह में ठंड शुरू होने के बावजूद भी बच्चों के पास गर्म कपड़े नहीं थे। वहां खेलने के लिए समुचित इंतजाम नहीं मिले। पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह में उपस्थिति पंजिका व्यवस्थित नहीं मिली। जजों ने मौके पर ही जिम्मेदारों की जमकर क्लास लगाई।

निरीक्षण के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इन्द्रिरा सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि परिसर को निरंतर स्वच्छ रखा जाये तथा बच्चों के खेलने की समुचित व्यवस्था की जाए। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। न्यायाधीश के द्वारा बच्चों को गर्म कपड़ा उपलब्ध कराने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह में उपस्थिति पंजिका व्यवस्थित न होने तथा बच्चों के हितार्थ व्यवस्था न होने के काराण नाराजगी व्यक्त किया। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दूबे ने खाद्य सूची का निरीक्षण किया। भोजन में पौष्टिक आहार के साथ मीनू के अनुसार ही भोजन दिये जाने का निर्देश दिया। 

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी ने बच्चों के स्वास्थ सम्बन्धित समस्याओं तथा प्रपत्रो को व्यवस्थित करने तथा पठन-पाठन के कार्य को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इन्द्रिरा सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार दूबे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी  राजकीय बाल गृह देवरिया के  प्रभारी अधीक्षक रामकृपाल, पाथ वात्सल्य एवं खुला आश्रय गृह समन्वयक अमित कुमार चौबे आदि मौजूद रहे।
 

Exit mobile version