Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया: रूद्रपुर बस अड्डा बना कूड़े का केंद्र, जानिये लाखों की इनकम वाला स्टैंड क्यों बना उपेक्षा का शिकार

देवरिया जनपद का रूद्रपुर बस अड्डा कूड़े का केंद्र बनता जा रहा है। रोडवेज को लाखों की इनकम देने वाला यह बस स्टैंड उपेक्षा का शिकार हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देवरिया: रूद्रपुर बस अड्डा बना कूड़े का केंद्र, जानिये लाखों की इनकम वाला स्टैंड क्यों बना उपेक्षा का शिकार

देवरिया: रुद्रपुर बस स्टैंड परिसर के अंदर डंगमार वाहनों की भरमार बढ़ती जा रही है। विभाग और जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण यह बस स्टैंड कूड़ाघर में तब्दील होता जा रहा है। इस बस अड्डे से रोडवेज को प्रतिमाह लाखों रूपये की इनकम होती थी लेकिन उपेक्षा के कारण अब परिवहन विभाग को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रुद्रपुर बस स्टैंड के दोनों मुख्य गेटों पर लोकल दुकानदारों द्वारा ठेले खोमचे लगाकर अतिक्रमण किया गया है। परिसर के अंदर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। 

दुकानदारों द्वारा जितने भी गंदे पॉलिथीन एवं कचरा हैं, वह सब रोडवेज परिसर में लाकर  फेंका जाता है। विभागीय कर्मचारियों द्वारा इस पर कोई आवश्यक कार्रवाई नहीं की जाती है।

बस अड्डे पर अव्यवस्थाओं के कारण यहां आने-जाने वाले यात्रियों को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है।

बता दें कि रुद्रपुर बस स्टैंड से देवरिया, गोरखपुर, दोहरीघाट, आजमगढ़, बनारस आदि जनपदों को जोड़ने का कार्य करता है। बाबा दुखेश्वर नाथ की प्राचीनतम धर्मस्थली के नाम पर हजारों की संख्या में दार्शनिक एवं पर्यटक आते-जाते रहते हैं। परंतु विभाग का कोई भी जिम्मेदार अफसरान सुनने को तैयार नहीं है।

Exit mobile version