DN Exclusive: देवरिया शेल्टर होम केस में डीएम और एसपी ने किसी भी तरह की जानकारी देने से किया इंकार

देवरिया बालिका गृह कांड को लेकर देवरिया के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस तो की लेकिन किसी तरह की जानकारी देने से मना कर दिया। प्रशासन मीडिया के सवालों से भी बचते हुए नज़र आ रहें हैं। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 August 2018, 7:27 PM IST

देवरिया: देवरिया बालिका गृह कांड में नवागत जिलाधिकारी अमित किशोर व पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय ने किसी भी तरह की जानकारी देने से इंकार कर दिया है। इस मामले को लेकर डीएम अमित किशोर ने कहा कि पुलिस द्वारा किये गए रेस्क्यू ऑपरेशन में जब्त किये गए अभिलेखों को कोर्ट के आदेश पर ही खोला जाएगा। इसके बाद ही हम किसी भी तरह की कोई भी जानकारी साझा कर सकेंगे।

 

 

इस दौरान दौरान जब मीडिया उनसे से सवाल करने की कोशिश की तो उन्होंने सवालों को जवाब देने से साफ़ इंकार कर दिया। दूसरी तरफ इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले का संज्ञान ले लिया है। कोर्ट ने इस मामले में अहम निर्देश जारी किए हैं। 

Published : 
  • 8 August 2018, 7:27 PM IST

No related posts found.