Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में योग के दौरान बेहोश हुआ अफसर, नेताओं-अधिकारियों में मची अफरा-तफरी

उत्तर प्रदेश के देवरिया में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही समेत जिलाधिकारी के साथ योग करते हुए एक अधिकारी बेहोश हो गये। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में योग के दौरान बेहोश हुआ अफसर, नेताओं-अधिकारियों में मची अफरा-तफरी

देवरिया: चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित जिले के मुख्य योग शिविर में उस समय भारी अफरा-तफरी मच गयी जब सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिशाषी अभियंता बीके चौधरी योग करने के दौरान बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। जमीन पर गिरते ही अधिशाषी अभियंता के नाक से खून बहने लगा। इस घटना ने वहां सभी मौजूद अधिकारियों को भारी चिंता में डाल दिया।

 

 

पुलिस लाइन में आयोजित इस योग शिविर कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, विधायक सुरेश तिवारी, जनमेजय सिंह, कमलेश शुक्ल, जिलाधिकारी सुजीत कुमार, एसपी रोहन पी कनय सहित जिले के कई अधिकारी मौजूद थे। अधिशाषी अभियंता के अचानक नीचे गिरने से सभी अधिकारियों और नेताओं में कुछ पलों के लिये हड़कंप मच गया।

बेहोश होकर गिरे अधिशाषी अभियंता को तुरंत चिकित्सकीय मदद मुहैय्या कराई गयी औऱ इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया। 
 

Exit mobile version