Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया: गौरी बाजार में भीषण सड़क हादसा, टेंपो चालक की दर्दनाक मौत, गैस कटर से ऑटो काट निकाला शव

देवरिया के गौरी बाजार थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में टेंपो चालक मौत हो गई। मृतक का शव बड़ी मुश्किल से टेंपो काटकर निकाला गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देवरिया: गौरी बाजार में भीषण सड़क हादसा, टेंपो चालक की दर्दनाक मौत, गैस कटर से ऑटो काट निकाला शव

देवरिया: जनपद के गौरी बाजार थाना अंतर्गत गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में टेंपो चालक की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गये और ड्राइवर का शव उसके अंदर फंस गया। पुलिस ने गैस कटर से टेंपो को काटकर शव को निकाला। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर देवगांव मोडं पर एक अज्ञात वाहन ने टेंपो के जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गयाय़ टेंपो चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस ने गैस कटर से टेंपो को काटकर शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। 

मृतक टेंपो चालक की पहचान अखिलेश राय पुत्र इंद्रजीत राय ग्राम नौसड थाना गिड़ा जनपद गोरखपुर के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई। पुलिस फरार वाहन चालक का पता लगा रही है। 

Exit mobile version