देवरिया: नगर पंचायत गौरी बाजार के ईओ और सभासद में जमकर मारपीट, जानिये पूरा मामल

देवरिया जनपद में नगर पंचायत गौरी बाजार के ईओ और सभासद में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 June 2024, 5:04 PM IST

देवरिया: गौरी बाजार नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता और सभासद के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर देकर एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाये हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिशासी अभियंता महेंद्र पांडेय ने अपनी तहरीर में बताया कि कर्मचारी और सभासद आपस में मारपीट कर रहे थे, वह बीच बचाव करने गये। लेकिन आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की। महेंद्र पांडेय ने बताया कि मारपीट में उनको चोट लगी है।

दूसरी तरफ सभासद नितेश मद्धेशिया ने पुलिस को तहरीर देते हुए यह आरोप लगाया कि नगर पंचायत में वे नगर की समस्या को लेकर गए थे। वे अधिशासी अधिकारी से विकास कार्यों को लेकर शिकायत कर रहे थे। तभी अधिशासी अधिकारी महेंद्र पांडे व पंकज सिंह आग बबूला हो गए और आरोपियों ने उनके साथ जमकर लात घूसों से मारपीट कर उनको घायल कर दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया, दक्षिणी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

Published : 
  • 18 June 2024, 5:04 PM IST

No related posts found.