Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया: उप कृषि निदेशक डॉ एके मिश्रा ने दी किसानों को अच्छी उपज की जानकारी

उप कृषि निदेशक डॉ एके मिश्रा ने सरहस बह के किसान रामखेलावन निषाद के खेत पर जाकर चना व बंडा की मिश्रित खेती देखी, इसके बाद उन्होंने अन्य लोगों को खेती का वैज्ञानिक तरीका बताया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

देवरिया: उप कृषि निदेशक डॉ एके मिश्रा ने सरहस बह के किसान रामखेलावन निषाद के खेत पर जाकर चना व बंडा की मिश्रित खेती देखी और उनके इस प्रयास की जमकर तारीफ की। इसके बाद उन्होने लोगों को घोहा बनाने का वैज्ञानिक तरीका भी बताया। उप कृषि निदेशक ने यह भी बताया कि घोहा चपटा न बना कर तिरछा बनाया जाना चाहिए, जिससे चना के पौध की पैदावार अच्छी होगी।

फसल का जायजा लेते उप कृषि निदेशक डॉ एके मिश्रा

उन्होंने किसान रामखेलावन को कृषि विभाग की और से 8 प्रकार के उन्नतिशील सब्जी के बीज का किट भी प्रदान कर सब्जी उगाने को कहा।

जैविक कृषि सलाहकार मोहन मुरारी सिंह ने किसान के घर पारम्परिक मिट्टी की डेहरी देख कर उसमें मिट्टी व भूसे के मिश्रण से दो दीवार के बीच 6 इंच गैप रख कर कुछ उपाय अपनाकर कुछ समय तक सब्जी आदि रखने हेतु शीत गृह के रूप में बगैर किसी ईंधन प्रयोग करने को कहा।

डॉ यशवंत सिंह, हमीद, सुनील, हरिप्रसाद ने बताया कि क्षेत्र के चुने हुए किसानों को विष रहित खेती, कम लागत से कृषि उपज, आय बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
 

Exit mobile version