Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया: आयुष चिकित्सक को जान से मारने की धमकी, फोन पर मांगी 5 लाख की फिरौती

पीएचसी में तैनात आयुष चिकित्सक डॉ श्रीप्रकाश गुप्त को जान से मारने की धमकी देने और उनसे पांच लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देवरिया: आयुष चिकित्सक को जान से मारने की धमकी, फोन पर मांगी 5 लाख की फिरौती

देवरिया: पीएचसी पर तैनात आयुष चिकित्सक डॉ श्रीप्रकाश गुप्त को जान से मारने की धमकी देने और पांच लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक डॉ श्रीप्रकाश अस्पताल जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल पर सवार नकाबपोश द्वारा उन्हें ओवरटेक कर रोका गया और किसी से फोन पर उनकी बात करायी। डॉक्टर ने मरीज समझ कर बात की लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें धमकी और गाली दी जाने लगी। फोन पर डॉक्टर को 3 दिन के अंदर 5 लाख रुपये देने को कहा गया और रूपये न देने पर जान से मार डालने की धमकी दी गयी। इस बीच भय के कारण डॉक्टरा का फोन नीचे गिर गया और मोटरसाइकिल सवार फरार हो गये।

डॉ श्रीप्रकाश ने कुछ दूर जाकर 100 नम्बर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Exit mobile version