Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया: आसिफा गैंगरेप के खिलाफ शांति मार्च, दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग

देश में बढ़ती रेप की घटनाओं समेत कठुआ और उन्नाव गैंगरेप के खिलाफ पथरदेवा में मलसी चौराहे पर एक शांति मार्च का आयोजन किया गया और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की गयी। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

देवरिया: अमजद बटालियन में ग्रामवासियों की ओर से आसिफा, उन्नाव जैसे रेप केस के विरुद्ध पथरदेवा में मलसी चौराहे पर एक शांति मार्च का आयोजन किया गया। इस दौरान पीड़ितों के प्रति हमदर्दी जताते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाई करते हुए फांसी की सजा की मांग की गई।

इस अवसर पर मुहम्मद बदरुद्दीन, अमजद सिदिकी, रिजवान, दुर्गेश यादव, बेलाल अहमद तथा सोनू सिद्दीकी आदि ने कहा कि कठुआ और अन्य जगहों पर बलात्कार के बाद वीभत्स ढंग से मासूमों की हत्या निहायत शर्मनाक और अक्षम्य घटनाएं हैं। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर तीन माह के अंदर दोषियों को सरे राह फाँसी दिए जाने की मांग की। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

Exit mobile version