देवरिया में आशनाई के चलते युवक ने की दंपति की हत्या

देवरिया में आशनाई के चलते एक युवक ने दंपति की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 May 2017, 5:04 PM IST

देवरिया: तरकुलवा थाना के  बगड़ा महुआरी निवासी शरीफ उम्र (45) और जसीमा खातून उम्र (38) की 14 मई को रात में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी।

पुलिस सूचना मिलने के साथ ही सक्रिय हुई। घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर ने भी किया। सर्विलान्स व डॉग स्क्वायड के साथ अन्य सूत्रों के जरिए संदिग्ध अभियुक्त अरविंद प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक अरविंद ने आशनाई के चक्कर मे हत्या की और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कराया। पुलिस आरोपी को जेल भेज कार्रवाई कर रही है। 

Published : 
  • 16 May 2017, 5:04 PM IST

No related posts found.