Site icon Hindi Dynamite News

Deoria: सलेमपुर में अष्टधातु की मूर्ति के साथ 5 गिरफ्तार,देवरिया में वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा

देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को लगभग एक करोड रुपये मूल्य की अष्टधातु की मूर्ति बरामद कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Deoria: सलेमपुर में अष्टधातु की मूर्ति के साथ 5 गिरफ्तार,देवरिया में वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा

देवरिया: देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को लगभग एक करोड रुपये मूल्य की अष्टधातु की मूर्ति बरामद कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर ने यहां बताया कि सलेमपुर थाना क्षेत्र में नटवर पुल के पास पुलिस ने एक कार की तलाशी ली तो उसमें से भगवान बुद्ध की अष्टधातु की एक मूर्ति बरामद की गई। उन्होंने बताया कि लगभग आठ किलोग्राम वजन की इस मूर्ति की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।

सोनकर ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में रमाकांत कुशवाहा, आकाश यादव, सतीश चंद्र ध्यानी, राधेश्याम गौतम और प्रशांत पाटिल नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version