चमोली: जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर शुक्रवार को उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में भू-धंसाव प्रभावितों और उनके समर्थन में जुटी लोगों की भीड़ ने सरकार और राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) के विरोध में मार्च निकाला।
उत्तराखंड के सीमांत नगर जोशीमठ भू-धंसाव प्रभावितों और उनके समर्थन में जुटी पैनखंडा ब्लाक के गांवों की जनता ने विशाल प्रदर्शन कर सरकार पर प्रभावितों के विस्थापन एवं पुनर्वास के मामले में लापरवाही तथा बहानेबाजी करने का आरोप लगाया।
साथ ही आपदा के लिए एनटीपीसी को जिम्मेदार ठहराते हुए उसके विरोध में नारेबाजी भी की। प्रदर्शन के दौरान लोग ‘एनटीपीसी गो बैक’ के नारे भी लगा रहे थे। (वार्ता)

